Monday, December 30, 2019

मेरी महबूबा





















मेरी महबूबा

चाही थी एक महबूबा, वह   मिली, ऐसी मिली,
दिन रात गूंजती है आवाज़ उसकी मेरे माहौल में,
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।

उसकी चाहत जाती है बहुत दूर तक
कोई जगह नहीं है उसके बिना,
मैं कुछ कहूँ या ना कहूँ,
किन्तु वह कुछ बोलती नहीं है।

योन तो मुलाक़ात भी कभी नहीं हुई,
कोई पल नहीं होता जब वह मेरे साथ ना हो,
हाथ थामे चले जाते हैं दूर तक,
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।

रात ही की बात है, उसने पुकारा मुझे ख्वाब में,
अच्छा लगा उसको पास पाकर
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।

काली घटा सी उसकी ज़ुल्फ़ें ढके रहती हैं मेरे चाँद को,
निमंत्रण है उसकी देह की भाषा में
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।

चाहता बहुत हूँ वह मुझसे कुछ कहे प्यार से प्यार के लिए,
ताकि मेरा जीवन सफल हो जाए
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।

नहीं, वह गूंगी नहीं है, बहुत बतियाती है
सहेलियों से, अपने छात्रों से,
मुझसे बस प्यार का इज़हार है,
किन्तु वह बोलती कुछ नहीं है।



Sunday, December 29, 2019

फिर एक ज़िन्दगी














फिर एक ज़िन्दगी 

ज़िन्दगी फिर तेरा एक घूँट पीने चला हूँ,
बाजी लगाकर जान की फिर से जीने चला हूँ।

थाम मेरा हाथ, मेरे साथ चल,
बहुत देर हो जायेगी अगर बीत गया ये पल।
कर बंद आँखें दुनिया की ओर से,
यह कुछ भी कहेगी, मैं जो तेरे साथ चला हूँ,
ज़िन्दगी फिर तेरा एक घूँट पीने चला हूँ,
बाजी लगाकर जान की फिर से जीने चला हूँ।

बहुत कोशिश की पाँव धरने को कहीं जमीं मिले,
बस आसमान ने ही सुने मेरे शिकवे-गिले।
इसलिए, ऐ ज़िन्दगी,
आसमान में ही तुझसे मिलने चला हूँ,
ज़िन्दगी फिर तेरा एक घूँट पीने चला हूँ,
बाजी लगाकर जान की फिर से जीने चला हूँ।

चला हूँ सफर में तो मंज़िल भी मिलेगी,
मुरझा रही है जो कली फिर से खिलेगी।
अपने स्पर्श को आज आजमाने चला हूँ,
ज़िन्दगी फिर तेरा एक घूँट पीने चला हूँ,
बाजी लगाकर जान की फिर से जीने चला हूँ।

यह इम्तिहान है मेरा, परीक्षक भी कठोर है,
यह मेरी ज़िद है मेरी कामयाबी का दौर है।
जो भी हो देखा जाएगा,
मैं तो बस मंज़िल की ओर चला हूँ,
ज़िन्दगी फिर तेरा एक घूँट पीने चला हूँ,
बाजी लगाकर जान की फिर से जीने चला हूँ।

Saturday, December 28, 2019


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10216145144117735&id=1124904960&sfnsn=wiwspmo&extid=qjVyBeVSxz5dBqFu
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...