सरकार की हमें नहीं जरूरत, १८
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, १८ नेताओं से बचे रहेंगे। १४
जो तन मन से मेहनत करेगा, १८
खाएगा पियेगा मौज करेगा। १९
जो मेहनत करने से बचेगा, १८
भूखा नंगा परेशान रहेगा। १९
अमर सिद्धांत यही खूबसूरत १८
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
नेता अपनों को शिक्षा देते १७
शिक्षित होते वो अफसर बनते १८
अनपढ़ रहते, नेता बन जाते १७
नेता बनकर वे शासन करते १८
इससे समझो शासन की कूबत १८
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
नेता खुद अय्याशी करते हैं, १८
हमसे परिश्रम करने को कहते, १८
हमारा धन जेबों में भरकर, १७
हमको कंगाल बनाकर रखते। १८
इसी से हर समय जनता डूबत १८
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
हम सर्दी गर्मी दोनों सहते १८
अनुकूल ताप में नेता रहते हैं।
जब पसीना हमारा बहता है १८
नेता ख़ुशी अनुभव करते हैं १९
ऐसे नेता लगते बदसूरत १८
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
नेता काजू की रोटी खाते, १८
हमको रूखा टुकड़ा चलता। १८
वस्त्र हमारे हफ्ते में धुलते, १८
नेता पल पल पोषाक बदलता। १८
भारत के नेता ऐसे धूरत १९
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
सरकार हमको बहुत रुलाती १६
टैक्स लगा महंगाई बढ़ाती, १७
नेता सब कुछ मुफ्त पाते हैं १७
हमको टुकड़ों को भी तरसाती। १८
नेता जैसी सरकारी मूरत १८
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
बिन सरकार हम शहर छोड़ेंगे
शुद्ध जलवायु के गाँव रहेंगे।
जरूरतें अपनी कम रखेंगे,
उनका खुद उत्पादन करेंगे।
बापू के ग्राम स्वराज की मूरत
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
बिजली सूरज से निःशुल्क लेंगे,
पानी प्रकाश बिजली से लेंगे। १८
यात्रा हम साइकिल से करेंगे,
शारीरिक श्रम से स्वस्थ रहेंगे।
सब बच्चे होंगे गाँव सम्पूरक,
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
गाँव में हम खेती बाड़ी करेंगे, १८
खेतों में सब्जी अन्न उगेंगे। १८
अपने बगीचों से फल खाएंगे, १९
भोजन के हम विकल्प पाएंगे।
स्वस्थ बनें प्रेरणा के पूरक। २०
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
घर घर बकरी मुर्गी पालेंगे,
कुत्ते बिल्ली चूहे न तारेंगे। १८
बन्दर सूअर रोगों के मूल १८
इनका पालन मानव की भूल १४
स्वस्थ रहेंगे परस्पर प्रतिपूरक,
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।
ग्राम्य उत्पाद के उद्यम होंगे। २०
गाँव गाँव खुद सक्षम होंगे।
उद्योगों से रोज़गार मिलेगा, १८
घर रहकर सबको काम मिलेगा। १८
गाँव की आज़ादी व्यक्ति परिपूरक
सरकार की हमें नहीं जरूरत,
इसके बिना हम अच्छे रहेंगे, नेताओं से बचे रहेंगे।